Home Top Ad

check to Diode with Multimeter | डायोड क्या होता है ?

Share:

 check to Diode  in Hindiwith Multimeter | डायोड क्या होता है ?



 किसी भी Mobile Circuit मे Diode का एक महत्वपूर्ण role होता है। यही वह Component होता है,जो mobile PCB मे गलत Supply देने पर भी mobile मे किसी प्रकार का कोई नुकसान होने से बचाता है।
इस Section मे हम Diode के विषय मे देखेगें की Diode क्या होता है? (what is diode) और डायोड को multimeter के द्वारा कैसे check किया जाता है।(How to check diode with multimeter) तथा Mobile PCB मे डायोड कितने प्रकार के होते है।


Diode

  Diode एक semiconductor Component है जो की P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है। P वाले भाग मे होल्स तथा N वाले भाग मे अतिरिक्त इलेक्ट्रान्स होते है। P type और N type जहां मिलते है उसे संधि बाधा कहते है। डायोड मे P type का सिरा Anode तथा N type का सिरा Cathode कहलाता है।
डायोड का use circuit मे AC करंट को DC करंट मे बदलने के लिए किया जाता है। डायोड का यह गुण होता है कि, वह एक side से करंट को रोकता है तथा दूसरी side से करंट को pass करता है। जिसके कारण Negative Current तथा Positive Current को अलग-अलग किया जा सकता है। इसी कारण से Diode को AC को DC मे बदलने के लिए use किया जाता है। यही कारण है की इसका नाम Rectifier Diode रखा गया। 

  जब P टाइप के semi conductor को N टाइप के Semi Conductor के साथ मिलाकर बनाया जाता है,तो इस तरह केे  बने Device  को Semi Conductor Diode कहा जाता है। इस तरह के निर्मित P-N जंक्शन , करंट प्रभाव की दिशा के लिए  Low Resistance तथा दूसरी दिशा के लिए High Resistance प्रदान करता है।

Mobile PCB मे Diode का उपयोग 

(1) Switching करना
(2) Rectification करना

डायोड के प्रकार | Types of Diode 

(1)   PN Diode
(2 )  LED (Light-Emitting Diode)
(3)   Zener Diode

डायोड को multimeter के द्वारा कैसे  check किया जाता है | How to check diode with multimeter


    Multimeter को Beep Mode पर सेट करें । प्रोब को डायोड के दोनो सिरे पर touch  करके देखें, यदि एक Side reading show करता है तथा दूसरी side reading नही आती तो Diode सही है।
 प्रोब को डायोड के दोनो सिरे पर touch करने पर यदि Beep की आवाज आती है तो Short है।
यदि दोनो सिरो पर reading नही मिलती है तो Diode Open हो गया है।
Note - Diode मे + व - होता है इसलिए इसे लगाते समय इसके terminal का ध्यान रखना अवश्यक होता है।

Mobile PCB मे Diode की पहचान करना

Mobile PCB मे डायोड काले रंग का होता है,जिसके दोनो side एक एक Leg निकला होता है

2 comments:

  1. bhai aap mahan ho dhan baad apka

    ReplyDelete
  2. ᚈn bet 2k【Malaysia】tokk【Malaysia】top tips matchpoint matchpoint 카지노사이트 카지노사이트 카지노 카지노 dafabet dafabet 11bet 11bet クイーンカジノ クイーンカジノ 10cric 10cric 온카지노 온카지노 카지노사이트 카지노사이트 메리트카지노 메리트카지노 428 인벳 먹튀 Situs Poker Online Deposit

    ReplyDelete