Home Top Ad

HOW TO USE MULTIMETER

Share:

What Is Digital Multimeter In Hindi | What Is Analog Multimeter In Hindi | Multimeter Use In Hindi |  How To Use Multimeter In Mobile Repairing | Function Of Multimeter | How To Check Continuity With Digital Multimeter | How To Read Digital Multimeter 

दोस्तों मै हु डी पी सिंह इस पोस्ट में आपको मल्टीमीटर के बारे में बताया गया है 
दोस्तों इसमें आपको मल्टीमीटर का यूज़ बताया गया है जिसे आप पढ़कर मल्टीमीटर यूज़ कर सकते है 


   Mobile Repairing के क्षेत्र मे Multimeter का महत्वपूर्ण role होता है । Multimeter दो शब्दो से मिलकर बना है,  Multi + Meter = Multimeter Multi का अर्थ होता है बहु तथा Meter का अर्थ होता है मापक (मापने वाला यंत्र) अर्थात एक एेेसा यंत्र ( Device)  जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के मापक कार्य किये जा सकते है Multimeter कहलाता है । Multimeter का use करके हम mobile मे विभिन्न प्रकार के fault का पता लगा सकते है तथा उन fault को repair भी कर सकते है । Multimeter का use करके mobile की battery को भी  check कर सकते है । Multimeter  का use Mobile Repairing मे cold testing तथा host testing करने के लिए  किया जाता है । अतः हम कह सकते है की Multimeter mobile repairing के लिए एक मह्तवपूर्ण Tool है।

Types of Multimeter 

Electronics के क्षेत्र मे दो प्रकार के Multimeter का use किया जाता है ।
(1) Analog Multimeter
(2) Digital Multimeter
    आज कल ज्यातर Digital Multimeter का  उपयोग किया जाता है इसलिए  इस Post मे हम  Digital multimeter के विषय मे जानेगें कि मल्टीममीटर क्या होता है तथा इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है।  तो आईये सबसे पहले जानते है की Multimeter क्या होता है ।

What is Multimeter | मल्टीमीटर क्या है

 मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों जैसे- धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (Continuity) आदि) को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।

Function of Multmeter



(1)  Display
(2)  Button (Advance Multimeter मे Button होती है)
(3)  Dial (Rotary Switch)
(4)  Input Jack

Symbols on Multimeter


How To use Multimeter

(1) Check AC Voltage -  Multimeter के द्वारा AC Voltage Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार AC Voltage Check करने के लिए Set करें। Multimeter की इस range मे हम न्युनतम 200 volt से अधिकतम 700 volt तक के AC को Check कर सकते है।

Check AC Voltage

 (2) Check DC Voltage  -  Multimeter के द्वारा DC Voltage Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार DC Voltage Check करने के लिए Set करें।

Check DC Voltage

(3) Check Continuity - Multimeter के द्वारा Continuity  Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार Continuity Check करने के लिए Set करें। Multimeter की इस range को Beep mode या Bazer mode भी कहा जाता है । 

Continuity Check

(4) Check Resistance -   Multimeter के द्वारा Resistance Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार Resistance Check करने के लिए Set करें।

Check Resistance

Use Of Multimeter मल्टीमीटर के उपयोग

  • AC (Alternating Current) को Check करने के लिए ।
  • DC (Direct Current) को Check करने के लिए ।
  • Continuity Check करने के लिए ।
  • Resistance Check करने के लिए ।

Mobile Phone के विभिन्न Component को multimeter के द्वारा किस प्रकार Check किया जाता है यह जानने के लिए यहाँ करें।

  • Note  
    • यदि हम पता नही की किस पर कितना Voltage मिल रहा है और हमे वहा पर Voltage check करना है तो Multimeter को हमेशा High Voltage पर ही Set करना चाहिए ।
    • काम खत्म होने के पश्चात Multimeter को off कर देना चाहिए ।

No comments