Home Top Ad

Insert Sim Card and No Sim Card Problem in Mobile Phone

Share:

Solve Insert Sim Card and No Sim Card Problem in Mobile Phone




        Sim का Full Form subscriber identity module or subscriber identification module होता है। यह एक प्रकार  की Chip होती है। जो कि Mobile Phone को Network से Connect करती है। Mobile
phone मे Sim का एक अलग से Section होता है। यदि इस Section मे कोई खराबी आ जाये तो Mobile Phone मे कई प्रकार की Problems create हो सकती है,आज हम इन्ही Problems और उन्के Solution के  बारे मे बात करने वाले है।


Sim Section



  • Sim Data (Data) -
     यह एक Digital Data है जो कि Sim Card  की Memory मे Store होता है ।
  • Sim Clock (CLK) - यह एक Clock frequency Signal है जो कि Digital Data से मिलकर Data information को भेजने व रिसीव करने के लिए Signal बनाती है।
  • Sim Reset (RST) - यह भी Signal frequency है जो Process को Reset करती है।
  • V Sim - यह Terminal Power Supply Voltage के लिए है ।जो Sim Circuit को activate कर देती है।
  • Sim GND - यह एक ground line voltage  होता है।
  • NC - यह Terminal किसी से Connected नही होता है।
  •             

  • Types of Sim Card Problem in Mobile Phone | मोबाइल फोन में सिम कार्ड की समस्या के प्रकार

    • Sim लगे होने पर भी Insert Sim Card का Show करना ।
    • Sim Card का work न करना ।
    • Sim Card not Accepted Show करना ।

    solution of sim card problem in mobile phone |  मोबाइल फोन में सिम कार्ड की समस्या का समाधान



    • १ IMEI Number (*#06#) Dial करके Check करे,यदि किसी प्रकार का error आता है तो IMEI Repair करें।
    •  २ -Sim Section को अच्छे से Clean करके देखे ।
    • ३ - Sim Card tips व Sim Connector के point को Screech करके देखे ।
    • ४ -Sim Section  की Tracing करें।
    • ५ -यदि कोई Circuit Open है तो Jumper करें। यदि Shorting है तो  Replace करे।
    • ६ -V Sim terminal से Power IC तक की  Tracing करें,यदि Voltage नही आ रहा है तो Power IC Check करें।
    • ७ -Sim Connector को  Resold करके देखे ।
    • ८ -CPU को Check करें।
    • ९ -Battery Charge करते समय यदि Display पर "Not Charging" एवं Sim Card का Problem एक साथ आये तो Battery के BSI Point को Check करे ।
           यदि Sim IC खराब हो जाती है तो Sim IC को हटा कर उसके स्थान पर Jumper भी किया जा सकता है,इसके लिए Sim IC को HOT Air Gun की Help से IC को सावधानी पूर्वक हटायें, Sim IC को हटाने पर आठ Point दिखाई देते है । जिसमे हम निम्न प्रकार Jumper कर सकते है।

    Sim IC Jumper


    Sim Connector in Mobile PCB




No comments