Home Top Ad

Mobile Phone Microphone Problem and Solution

Share:

Mobile Phone Microphone Problem and Solution

Mobile Phone मे mic हमारी Voice को Digital Voice मे Convert करके  आगे भेजने का कार्य करता है। mic के द्वारा ही हम अपने Phone मे Audio Video की Voice को record कर पाते है। तो आईेए देखते है की mobile मे mic से related कौन-कौन सी Problems है और इन problems का Solution क्या है।

Microphone मे आने वाली Problems

  • =Mic से आवाज नही जाना ।
  • =Mic ले रूक रूक कर आवाज जाना ।
  • =धीमी आवाज जाना ।
  • =Mic से साफ आवाज नही जाना ।
ऊपर दी गई सभी समस्याए Microphone से related problem है। microphone से संबंधित Problem के Solution को नीचे बताया जा रहा है.

Solution of the microphone related problem | microphone से संबंधित Problem का Solution

microphone से संबंधित Problem के Solution के लिए नीचे दिये गये Step को Follow करे।
  • =सबसे पहले Mobile PCB को अचछी तरह से Clean करें।
  • =Mic को Check करे कि mic सही है या खराब हो गया । यदि खराब हो गया हो तो नया mic लगाये।
  • =यदि Mic सही है तो,PCB tips पर Cold Testing करे। 
  • =Mic की track को check करें यदि connection Open है तो Jumper करें।
  • = Mic IC या Audio IC को Reshot / Resold / Replace करके
  • CPU को Check करें ।

No comments