Home Top Ad

Memory Card Problems and Solution

Share:

Memory Card Problems and Solution

  Multimedia Memory Card एक Flash Memory होती है। जो कि Data को Store करने के लिए Use कि जाती है। आज कल हर Mobile memory card Supported होता है। Memory card मे हम अपनी इच्छा के अनुसार Song, Picture,Videos आदि Store कर सकते है।Mobile Phone मे memory card एक ऐसा card होता है। जिसे User जब चाहे बडी आसानी से Change कर सकता है,मतलब वह जब चाहे
उसे निकाल सकता है और लगा भी सकता है। तो आज के इस Section मे हम mobile Phone मे आने वाली    MMC (Multimedia Memory Card) से Related Problem तथा उनके Solution के बारे मे बात करेगें।
ज्यादा तर दो प्रकार के Memory card का Use किया जाता है।
(1) SD Card
(2) Micro SD Card

SD Card Pinout


   Mobile Phone मे Micro SD Card का use किया जाता है। जो कि एक छोटी सी काले रंग की Memory Chip होती है। यह एक Flashable memory card होता है,Flashabe memory card का अर्थ होता है,

जिसमे Data Delete करके फिर से Write किया जा सके ।

Micro SD Card Pinout

Mobile मे होने वाली Memory Card की Problems

  • -Memory Card का Show न होना ।
  • -Memory Card मे Lock लगना।
  • -किसी प्रकार के error का Show करना।
  • -Memory card की File Read नही होना।

Solving the problem of memory card in mobile | मोबाइल में मेमरी कार्ड की समस्या का समाधान करना



  • Memory Card को Computer से Format करें।
  • यदि mobile मे memory card Lock है तो कम्प्युटर मे Show नही होगा,तो Unlocker से Card को Lock खोले।

यदि Memory Card सही है तो निचे दिये step को follow करे

  • -1 Memory card connector को साफ करें।
  • -2 Memory card को Resold करें।
  • -3 Memory Card IC तथा Card Connector व पुरे Section को Clean करें।
  • 4 Memory Card Section को Check करें। कहीं कोई Component Short तो नही हो गया है ।
  • -5 Supply को Check करें,हो सकता है कोई Circuit open हो । यदि open है तो Jumper करें।
  • -6 Memory Card  IC को Rehot करे।
  • -7 CPU से Connector तक की Circuit को Check करें।
  • -8 CPU को Check करें।

MMC Connector in Mobile PCB


No comments